Wednesday, October 22, 2008

अक्षय कुमार अब गाएंगे गाना

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार अब गायन में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। akki अक्षय कुमार अब गाएंगे गाना

उनकी आने वाली फिल्म चांदनी चौक टु चाइनाअपने नाम की वजह से काफी चर्चा में है। दरअसल, यह फिल्म अक्षय कुमार की लाइफ पर बेस है।

बहुत कम लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है और उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। चांदनी चौक टु चाइनामें दिखाया गया है कि किस तरह अमृतसर में जन्मे और चांदनी चौक में पले-बढ़े अक्षय कुमार बाद में बतौर शेफ बैंकॉक तक जा पहुंचे थे।

सुनने में आया है कि अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म से बेहद उत्साहित अक्षय इसके लिए एक गाना भी गाने जा रहे हैं। इस गाने की ट्यून के लिए अक्षय जाने-माने पॉप ग्रुप आरडीबी के साथ तैयारी कर रहे हैं।

लॉस एंजिलस में कमबख्त इश्ककी शूटिंग के दौरान अक्षय ने खुद आरडीबी के मेंबर्स से इस गाने के बारे में बात की थी। ख़बर है कि इस गाने की रेकॉर्डिंग जल्द ही की जाएगी।

Wednesday, October 01, 2008

अक्षय सबसे हॉटः सानिया

मुंबई। सानिया मिर्ज़ा ने कहा है कि अभिनेत अक्षय कुमार सबसे हॉट हैं। akshya-300x170 अक्षय सबसे हॉटः सानिया

सानिया ने कुछ शर्माते हुए बताया, ‘अक्षय कुमार मेरे फेवरिट स्टार है। मैं उनकी कोई फिल्म मिस नहीं करती। मैंने हाल ही में सिंह इज़ किंगदेखी थी। मेरा मानना है कि अक्षय दिन पर दिन हॉट होते जा रहे हैं। सच, इस समय उनके जितना स्मार्ट कोई नहीं है।

सानिया अक्षय की तो खुलकर तारीफ करती हैं, लेकिन शाहिद कपूर से संबंधों के सवाल पर चुप्पी साध लेती हैं। क्या यह सच है कि शाहिद की फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग के समय आप मौजूद रहती हैं? आपको कई बार उनके साथ डिनर लेते भी देखा गया? इस सवाल के जवाब में सानिया ने शब्दों का चयन काफी सावधानी से किया।

उनका कहना था, ‘मुंबई में मेरे काफी रिश्तेदार और करीबी दोस्त हैं। जब भी मैं यहां आती हूं, सबसे मिलती हूं। अब मैं आपको यह तो बता नहीं सकती कि किसके साथ मेरे कैसे संबंध हैं। मैं अपने फ्रेंड्स के साथ डिनर पर भी जाती हूं। पर इसके आगे कोई बात नहीं है। जब मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ शेयर करना चाहूंगी तो ज़रूर करूंगी।

अक्षय सबसे हॉटः सानिया