मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार अब गायन में भी अपना हाथ आजमाना चाहते हैं।
उनकी आने वाली फिल्म ‘चांदनी चौक टु चाइना‘ अपने नाम की वजह से काफी चर्चा में है। दरअसल, यह फिल्म अक्षय कुमार की लाइफ पर बेस है।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है और उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। ‘चांदनी चौक टु चाइना‘ में दिखाया गया है कि किस तरह अमृतसर में जन्मे और चांदनी चौक में पले-बढ़े अक्षय कुमार बाद में बतौर शेफ बैंकॉक तक जा पहुंचे थे।
सुनने में आया है कि अपनी जिंदगी पर बन रही फिल्म से बेहद उत्साहित अक्षय इसके लिए एक गाना भी गाने जा रहे हैं। इस गाने की ट्यून के लिए अक्षय जाने-माने पॉप ग्रुप आरडीबी के साथ तैयारी कर रहे हैं।
लॉस एंजिलस में ‘कमबख्त इश्क‘ की शूटिंग के दौरान अक्षय ने खुद आरडीबी के मेंबर्स से इस गाने के बारे में बात की थी। ख़बर है कि इस गाने की रेकॉर्डिंग जल्द ही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment